Aadhar Card Loan Without CIBIL: आज के समय में पैसों की जरूरत हर किसी को होती है। कभी घर का खर्चा बढ़ जाता है, तो कभी कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाती है, और ऐसे में हम चाहते हैं कि जल्दी से कहीं से लोन मिल जाए। लेकिन जब बैंक या कोई फाइनेंस कंपनी से लोन लेने जाते हैं, तो सबसे पहले वो हमारा CIBIL स्कोर देखने लगते हैं। अगर स्कोर अच्छा नहीं है या पहले कभी लोन नहीं लिया है, तो लोन मिलने में काफी दिक्कत आती है।
यही वजह है कि बहुत से लोग लोन नहीं ले पाते है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब सिर्फ आपके पास अगर आधार कार्ड है, तो आप बिना सिबिल स्कोर के भी लोन ले सकते हैं, वो भी 1 लाख रुपये तक। न गारंटी देनी है, न प्रॉपर्टी ओर न गिरवी रखनी है, बस मोबाइल से घर बैठे अप्लाई करे और कुछ ही मिनटों में पैसा आपके खाते में आ जाएगा। तो अगर आप आधार कार्ड पर बिना सिबिल स्कोर 1 लख रुपए का लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख में आखिर तक बन रहे।
Aadhar Card Loan Without CIBIL Overview
लोन का नाम | Aadhar Card Loan Without CIBIL |
लोन की राशी | 1 लाख रुपये |
गारंटी/सिक्योरिटी | नहीं |
डॉक्यूमेंट | सिर्फ आधार और बैंक डिटेल्स |
प्रोसेसिंग टाइम | कुछ मिनटों में |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन (मोबाइल ऐप से) |
Aadhar Card Loan Without CIBIL Score क्या है?
Aadhar Card Loan Without CIBIL एक ऐसा पर्सनल लोन है जिसे पाने के लिए आपको अपने क्रेडिट स्कोर यानी CIBIL स्कोर की चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर आपने पहले कभी लोन नहीं लिया है, या आपका स्कोर खराब है, तब भी आप इस लोन को पा सकते हैं। इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें किसी तरह की सिक्योरिटी या गारंटर देने की जरूरत नहीं होती है।
ये लोन खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो जल्दी में पैसों का इंतजाम करना चाहते हैं और जिनके पास ज्यादा दस्तावेज नहीं होते है। बस आपके पास आधार कार्ड और एक एक्टिव बैंक खाता होना चाहिए। कुछ मोबाइल ऐप्स और फाइनेंस कंपनियां इस तरह के लोन दे रही हैं जिनमें सिर्फ eKYC के जरिए लोन मिल जाता है। प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन होती है और लोन अप्रूवल भी काफी जल्दी हो जाता है।
सिर्फ 2 दस्तावेज़ों से पाएं 50 हजार तक लोन, ऐसे करे आवेदन
Aadhar Card Loan Without CIBIL की ब्याज दर
अब अगर आप सोच रहे हैं कि बिना सिबिल स्कोर के लोन मिल रहा है तो ब्याज दर कितनी होगी, तो इसका जवाब ये है कि ये लोन थोड़े हाई रिस्क वाले होते हैं, इसलिए इन पर ब्याज भी थोड़ा ज्यादा लगता है। आमतौर पर 18% से लेकर 36% तक सालाना ब्याज लिया जाता है। कई बार ये दर कंपनी और स्कीम के हिसाब से कम भी हो सकती है।
जब आप किसी ऐप से लोन लेते हैं तो वहां सारी जानकारी दी जाती है कि कितने परसेंट ब्याज लगेगा और कितना EMI देना होगा। लोन लेने से पहले आपको यह ध्यान रखना जरूरी है कि समय पर EMI चुकानी होगी नहीं तो पेनल्टी और एक्स्ट्रा चार्ज भी लग सकते हैं।
Aadhar Card Loan Without CIBIL के लिए पात्रता
Aadhar Card Loan Without CIBIL को पाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें होती हैं जो पूरी करनी होती हैं –
- सबसे पहला तो आवेदक भारत का नागरिक होने चाहिए और उम्र 21 से 58 साल के बीच होनी चाहिए।
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और वो मोबाइल नंबर भी आधार से लिंक होना चाहिए।
- इसके अलावा आपके पास एक ऐसा बैंक खाता होना जरूरी है जो आधार से जुड़ा हो।
- साथ ही, आपके पास कोई न कोई इनकम का जरिया होना चाहिए, भले ही वो छोटा-मोटा हो ताकि आप EMI चुका सकें।
Aadhar Card Loan Without CIBIL के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड की कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट
- पैन कार्ड (अगर हो तो)
- मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
बिना बैंक जाए घर बैठे आधार कार्ड से मिलेगा ₹20,000 तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
Aadhar Card Loan Without CIBIL की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Aadhar Card Loan Without CIBIL को लेने का तरीका बहुत ही आसान है। सबसे पहले आपको उस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा जिससे आप लोन लेना चाहते हैं। जैसे ही आप ऐप खोलते हैं, सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसमें आपका नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल डालना होता है।
फिर आधार कार्ड और बैंक डिटेल्स अपलोड करनी होती हैं। eKYC पूरी होते ही आप लोन अमाउंट चुन सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपकी प्रोफाइल सही रहती है, तो कुछ ही मिनटों में लोन अप्रूव हो जाता है और पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है। ये पूरी प्रक्रिया 100% ऑनलाइन होती है, कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है।
Aadhar Card Loan Without CIBIL कहां से मिलेगा?
- KreditBee ऐप
- Dhani ऐप
- TrueBalance ऐप
- SmartCoin ऐप
- MoneyTap ऐप
कुछ NBFC कंपनियां भी ये लोन देती हैं इन ऐप्स को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और तुरंत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि हर ऐप की शर्तें अलग होती हैं इसलिए पहले नियम अच्छे से पढ़ लें और फिर लोन लें।
निष्कर्ष
अगर आपका CIBIL स्कोर अच्छा नहीं है और आप सोच रहे हैं कि अब लोन नहीं मिलेगा, तो ऐसा नहीं है। आधार कार्ड के जरिए अब बिना स्कोर देखे भी लोन मिल रहा है। जरूरत है बस सही जानकारी और सही तरीका अपनाने की। आप ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें और आसानी से 1 लाख रुपये तक का लोन सिर्फ आधार कार्ड से घर बैठे पा सकते हैं। लेकिन लोन लेने से पहले एक बार अच्छे से ब्याज दर और शर्तें जरूर पढ़ लें ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो।