Bad CIBIL Score Par 50000 Loan Kaise Le: खराब सिबिल स्कोर पर मिलेगा 50,000 रूपये का लोन, सिर्फ आधार और पैन कार्ड से

Bad CIBIL Score Par 50000 Loan Kaise Le: आजकल बहुत से लोगों को पैसे की जरूरत तो होती है, लेकिन जब बात लोन लेने की आती है, तो सबसे बड़ा रोड़ा बनता है “CIBIL स्कोर”। अगर किसी का सिबिल स्कोर खराब होता है, तो बैंक और फाइनेंस कंपनियां तुरंत मना कर देती हैं। लेकिन अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ ऐसे तरीके और प्लैटफॉर्म आ चुके हैं जो खराब सिबिल स्कोर वाले लोगों को भी ₹50,000 तक का लोन दे रहे हैं –

वो भी सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के दम पर। मतलब आपको कोई प्रॉपर्टी गिरवी रखने की जरूरत नहीं है और न ही ज्यादा कागजी झंझटों से गुजरना पड़ेगा। ये लोन आपको मेडिकल, घर खर्च, बच्चों की फीस या कोई इमरजेंसी में काफी काम आ सकता है। तो चलिए जानते हैं कि खराब सिबिल स्कोर पर 50 हजार का लोन कैसे मिल सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bad CIBIL Score Par 50000 Loan Kaise Le Overview

आर्टिकल का नामBad CIBIL Score पर 50,000 लोन कैसे लें
क्या है?खराब सिबिल स्कोर वालों को आधार और पैन कार्ड से पर्सनल लोन
अधिकतम लोन राशि₹50,000
दस्तावेजसिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड
ब्याज दर18% से शुरू
प्रोसेसऑनलाइन
पैसा मिलने का समय24 से 48 घंटे के अंदर

खराब सिबिल स्कोर पर लोन क्या है?

अगर आपका सिबिल स्कोर 650 से नीचे है, तो आमतौर पर बैंक लोन देने से मना कर देते हैं। लेकिन अब कुछ NBFC कंपनियां, डिजिटल लोन ऐप्स और माइक्रोफाइनेंस संस्थाएं ऐसे लोगों को भी ₹50,000 तक का लोन देने लगी हैं। ये लोन पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस में होता है, मतलब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती।

बस आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए, साथ ही आपके खाते में ट्रांजैक्शन ठीक-ठाक होने चाहिए। अगर आपकी इनकम का कोई स्टेबल सोर्स है या आप समय पर EMI भर सकते हैं, तो लोन मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

₹2500 का लोन जीरो CIBIL स्कोर पर मिलेगा, जानें आवेदन प्रक्रिया

ब्याज दर (Interest Rate and EMI)

खराब सिबिल स्कोर वालों को मिलने वाले लोन की ब्याज दर थोड़ी ज्यादा होती है क्योंकि रिस्क भी ज्यादा होता है। आम तौर पर ब्याज दर 18% से शुरू होती है, और EMI आपकी लोन राशि और टेन्योर के हिसाब से तय होती है। EMI 3 महीने से 12 महीने तक के ऑप्शन में होती है ताकि आप अपनी सुविधा के अनुसार चुका सकें।

खराब सिबिल स्कोर पर लोन के लिए पात्रता (Eligibility)

  • आपकी उम्र 21 से 58 साल के बीच होनी चाहिए
  • आपके पास स्थिर इनकम का सोर्स होना चाहिए (जैसे नौकरी, व्यापार या फ्रीलांस वर्क)
  • आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए
  • आपके बैंक खाते में नियमित लेन-देन हो रहा हो
  • कुछ ऐप्स या कंपनियां पुराना लोन क्लियर करने का सबूत भी मांग सकती हैं

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण (स्टेटमेंट)
  • इनकम प्रूफ (अगर मांगा जाए)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (कुछ ऐप में जरूरी हो सकता है)

अब पाएं 4 लाख से 10 लाख तक का लोन 35% से 50% सब्सिडी के साथ

खराब सिबिल स्कोर पर लोन की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले किसी भरोसेमंद लोन ऐप जैसे KreditBee, TrueBalance, NIRA या CASHe को अपने फोन में इंस्टॉल करें
  • ऐप खोलकर अपना मोबाइल नंबर और OTP से रजिस्ट्रेशन करें
  • फिर आपको आधार और पैन कार्ड की जानकारी भरनी होगी
  • उसके बाद अपना बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें या लिंक करें
  • ऐप आपकी प्रोफाइल चेक करेगा और अगर सब सही रहा तो आपको लोन का ऑफर दिखेगा
  • लोन मंजूर होने के बाद, पैसा सीधा आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा, ज्यादातर मामलों में 24 से 48 घंटे के अंदर

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon