आजकल लगभग हर कोई जिओ का सिम यूज़ करता है और इंटरनेट के बिना तो मोबाइल चलाना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार ऐसा होता है कि आपने रोज़ का 1GB या 2GB डाटा इस्तेमाल कर लिया होता है और फिर अचानक किसी ज़रूरी काम के लिए इंटरनेट की ज़रूरत पड़ जाती है। ऐसे में बहुत लोग सोच में पड़ जाते हैं कि अब क्या करें, लेकिन आपको टेंशन लेने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि अब जिओ में आप 1GB डाटा लोन भी ले सकते हैं, वो भी बहुत आसान तरीके से।
सबसे पहले आपको ये जानना ज़रूरी है कि ये डाटा लोन कोई ऐसा-वैसा ऑफर नहीं है, बल्कि जिओ की तरफ से ही एक ऑफिशियल तरीका है जो उन यूज़र्स के लिए है जिनका डाटा खत्म हो गया है और तुरंत डाटा की ज़रूरत है। इसके लिए न तो किसी रिचार्ज की ज़रूरत होती है, न ही किसी दुकान पर जाने की। सिर्फ अपने फोन से कुछ स्टेप फॉलो करने हैं और डाटा आपके नंबर पर आ जाएगा।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में MyJio ऐप डाउनलोड करना होगा। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करें और अपना जिओ नंबर डालें। फिर आपके नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे डालकर आपको लॉगिन करना होगा।
जब आप MyJio ऐप में लॉगिन हो जाएंगे तो वहां आपको कई ऑप्शन दिखेंगे। अब आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है और जहां “Engage” लिखा हो, वहां क्लिक करना है। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको “Win 1GB Reliance Jio Data Offer” का ऑप्शन मिलेगा। अब आपको इस पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है।
जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, वहां एक तरह का लकी ड्रा चलेगा। आपको कुछ सवालों का जवाब देना होगा, और अगर आपका नाम लकी ड्रा में आ जाता है तो आपके नंबर पर तुरंत 1GB डाटा का लोन मिल जाएगा। ये डाटा कुछ घंटों या एक दिन के लिए वैलिड रहेगा और आपके अगले रिचार्ज से इसकी कटौती हो जाएगी।
अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये ऑफर हर किसी के लिए है या नहीं, तो बता दूं कि ये उन जिओ यूज़र्स के लिए है जिनका डाटा बार-बार खत्म होता है या जो कम रिचार्ज कराते हैं। इससे जिओ कंपनी चाहती है कि यूज़र्स ऐप का ज़्यादा इस्तेमाल करें और डाटा की सुविधा से जुड़े रहें।
कई लोग इस ऑप्शन के बारे में जानते नहीं हैं, लेकिन जो लोग इसे जानते हैं, वो जब भी डाटा खत्म होता है तो इसी तरीके से तुरंत 1GB डाटा का लोन ले लेते हैं। इससे काम भी हो जाता है और तुरंत इंटरनेट भी मिल जाता है, जिससे कोई ज़रूरी काम रुकता नहीं है।
अगर आप भी जिओ यूज़र हैं और रोज़मर्रा में इंटरनेट की जरूरत पड़ती है तो इस तरीके को ज़रूर इस्तेमाल करें। इससे आपको हर बार नया रिचार्ज कराने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और आप ज़रूरत के समय डाटा का लोन लेकर अपना काम चला सकते हैं। यही वजह है कि आज ये तरीका हर जिओ यूज़र के लिए एक बढ़िया विकल्प बन चुका है।