Aadhar Card Loan App List 2025: आजकल पैसों की जरूरत जब भी होती है तो सबसे पहले दिमाग में यही आता है कि जल्दी से कोई छोटा लोन मिल जाए जिससे काम बन जाए। अब बैंक की लाइनें लगने, ढेर सारे पेपर जमा करने और हफ्तों इंतज़ार करने का झंझट खत्म हो चुका है। क्योंकि अब सिर्फ आधार कार्ड से ही 50,000 रुपये तक का लोन कुछ ही मिनटों में मोबाइल ऐप के जरिए मिल सकता है।
और सबसे अच्छी बात यह है कि इन ऐप्स से लोन लेना पूरी तरह से डिजिटल है, मतलब घर बैठे फोन से ही सब कुछ हो जाता है। अगर आपके पास स्मार्टफोन, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट है तो आप भी इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। अब 2025 में मार्केट में कई ऐसे लोन ऐप्स आ चुके हैं जो सीधे आपके आधार कार्ड के जरिए KYC करके लोन अप्रूव कर देते हैं।
कुछ ऐप्स तो 10 मिनट में लोन अप्रूव कर देते हैं और पैसा सीधे खाते में भेज देते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आधार कार्ड से लोन कैसे मिलता है, कौन-कौन से ऐप्स भरोसेमंद हैं, कितना ब्याज लगता है, कौन आवेदन कर सकता है और कैसे करें आवेदन। पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़िए, आपको पूरी जानकारी आसान भाषा में मिलेगी।
Aadhar Card Loan App List 2025 Overview
पोस्ट का नाम | Aadhar Card Loan App List 2025 |
मुख्य सुविधा | आधार कार्ड से तुरंत लोन |
लोन राशि | ₹1,000 से ₹50,000 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
समय | 5 से 10 मिनट में लोन अप्रूवल |
ब्याज दर | 1.5% से 3% प्रति माह |
ऐप्स के नाम | KreditBee, CASHe, mPokket, Navi, PaySense आदि |
आधार कार्ड से लोन क्या है?
आधार कार्ड से लोन एक ऐसी सुविधा है जिसमें किसी बैंक ब्रांच में जाकर आवेदन करने की जरूरत नहीं होती है। सिर्फ एक स्मार्टफोन, आधार कार्ड और एक्टिव बैंक खाता हो तो घर बैठे मोबाइल ऐप के जरिए आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जैसे ही आप ऐप पर रजिस्टर करते हैं, आपकी KYC प्रक्रिया आधार नंबर और OTP के जरिए हो जाती है।
इसके बाद आपकी जानकारी के आधार पर लोन राशि तय की जाती है और अगर आप पात्र हैं तो कुछ ही मिनटों में लोन अप्रूव हो जाता है। इस सुविधा को सबसे ज्यादा उन लोगों ने पसंद किया है जिनके पास कोई प्रॉपर्टी या गारंटी नहीं है लेकिन थोड़े वक्त के लिए पैसों की जरूरत है।
सिर्फ आधार कार्ड से घर बैठे मिलेगा 5 लाख रूपये तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
आधार कार्ड से लोन कहां से मिलेगा?
साल 2025 में कई फाइनेंस ऐप्स और NBFC कंपनियां हैं जो सिर्फ आधार कार्ड के आधार पर लोन देने का काम कर रही हैं। इनमें से कुछ पॉपुलर नामों में KreditBee, CASHe, mPokket, Navi, PaySense, TrueBalance, Stashfin और Nira जैसे ऐप्स शामिल हैं। ये सभी ऐप्स गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध हैं।
आप इन्हें डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं और आधार नंबर डालकर अपनी KYC वेरीफाई कर सकते हैं। इन ऐप्स के जरिए ₹1000 से लेकर ₹50,000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल सकता है, और लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
Aadhar Card Loan App List 2025
ऐप का नाम | लोन राशि |
---|---|
KreditBee | ₹1,000 से ₹50,000 |
CASHe | ₹5,000 से ₹60,000 |
mPokket | ₹500 से ₹30,000 |
Navi | ₹10,000 से ₹20 लाख |
PaySense | ₹5,000 से ₹5 लाख |
TrueBalance | ₹1,000 से ₹25,000 |
Stashfin | ₹1,000 से ₹1 लाख |
NIRA | ₹5,000 से ₹1 लाख |
आधार कार्ड लोन की ब्याज दर
आधार कार्ड से लोन लेने पर ब्याज दर ऐप और आवेदक की प्रोफाइल के अनुसार तय होती है। सामान्य तौर पर ये ब्याज 1.5% से शुरू होकर 3% तक मासिक हो सकता है। अगर आपकी सिबिल स्कोर और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री अच्छी है तो आपको कम ब्याज पर भी लोन मिल सकता है।
कई ऐप्स शुरुआती यूजर्स को सीमित समय के लिए जीरो प्रोसेसिंग फीस भी देते हैं, जिससे आपका कुल खर्च कम हो जाता है। हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि समय पर भुगतान न करने पर लेट फीस और पेनल्टी भी लग सकती है।
आधार कार्ड पर मिलेगा 50,000 रुपये लोन, ऐसे करे घर बैठे आवेदन
आधार कार्ड से लोन के लिए पात्रता
आधार कार्ड पर ऊपर बताइए एप्लीकेशन से लोन प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करना होगा –
- आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए तभी यह लोन मिलेगा।
- लोन आवेदक भारत का नागरिक होना जरूरी है।
- आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- आवेदक का बैंक खाता एक्टिव और आधार से लिंक होना चाहिए
- लोन आवेदक के पास आय का कोई स्रोत होना जरूरी है (नौकरी, फ्रीलांस, छोटा व्यवसाय आदि)
- यहां सिबिल स्कोर अच्छा हो तो लोन की राशि ज्यादा मिल सकती है।
आधार कार्ड से लोन के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड (फोटो और नंबर साफ दिखना चाहिए)
- मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
- बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट की कॉपी
- सेल्फी या लाइव फोटो (KYC के समय)
- PAN कार्ड (कुछ ऐप्स में आवश्यक होता है)
बिना गारंटी आधार कार्ड पर पाएं 50,000 रुपये तक का बिजनेस लोन, ऐसे करें अप्लाई
आधार कार्ड से लोन के लिए आवेदन कैसे करे?
अगर आप सिर्फ आधार कार्ड के जरिए लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के समय में यह संभव है। आप ऊपर बताएं गए एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन पूरा कर सकते हैं। लोन की आवेदन प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित है –
- लोन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से किसी भरोसेमंद लोन ऐप को डाउनलोड करना है।
- ऐप इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन पूरा करना है।
- इसके बाद आपको आधार नंबर डालकर OTP से KYC पूरा करना है।
- अब आपको PAN कार्ड और बैंक डिटेल्स भरना है और सबमिट करना है।
- अब आपकी प्रोफाइल के अनुसार आपको लोन ऑफर किया जाएगा।
- यहां इसके बाद आपको लोन अमाउंट सिलेक्ट करना है और प्रोसेसिंग के लिए सबमिट करना है।
- अब अप्रूवल के बाद लोन राशि सीधे आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।