अगर आप खेती करते हैं और हर सीजन में बीज, खाद, दवा जैसी चीजों के लिए पैसों की टेंशन रहती है, तो ये खबर आपके बहुत काम की है। सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड योजना यानी Kisan Credit Card Loan 2025 के जरिए अब किसान भाइयों को बिना ज्यादा कागज-पत्र और भागदौड़ के ₹5 लाख तक का लो मिल सकता है। खेती के लिए पैसा मिलने में जितनी परेशानी होती थी, अब इस कार्ड से वह आसानी से दूर हो सकती है।
आप कार्ड से सीजन के समय जरूरत के हिसाब से पैसे निकाल सकते हैं और जब पैसा आ जाए तो उसे धीरे-धीरे चुका सकते हैं। इस कार्ड से सिर्फ खेती के लिए ही नहीं, बल्कि पशुपालन, मछली पालन जैसे दूसरे कामों के लिए भी लोन लिया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि KCC कार्ड कैसे बनवाएं, कौन ले सकता है, क्या-क्या कागज लगेंगे और कहां से मिलेगा लोन।
Kisan Credit Card Loan 2025 Overview
आर्टिकल का नाम | Kisan Credit Card Loan 2025 |
कार्ड का नाम | किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) |
कितने तक का लोन | ₹5 लाख तक |
किसके लिए है | किसानों, पशुपालकों और मछली पालकों के लिए |
ब्याज दर | 4% तक (सरकारी सब्सिडी के बाद) |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Kisan Credit Card Loan क्या है?
Kisan Credit Card यानी KCC कार्ड किसानों को खेती और खेती से जुड़ी दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार की तरफ से दिया जाने वाला एक तरह का स्पेशल एग्रीकल्चर लोन है। इसमें आपको बार-बार बैंक जाने की जरूरत नहीं होती, एक बार कार्ड बन गया तो आप जब चाहे बैंक या एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं।
इसमें आपको कम ब्याज दर पर ₹5 लाख तक का लोन मिल सकता है और आप चाहे तो साल में एक बार या किस्तों में इसे चुका सकते हैं। सरकार इस कार्ड के जरिए खेती करने वाले छोटे किसानों को मदद पहुंचाना चाहती है ताकि वो साहूकारों से कर्ज न लें और आत्मनिर्भर बनें। ये कार्ड किसानों के लिए खेती का लाइफलाइन बनता जा रहा है।
ब्याज दर Interest Rate and EMI
KCC कार्ड से जो लोन मिलता है उस पर ब्याज दर दूसरी लोन स्कीम्स के मुकाबले काफी कम होती है। अगर आप लोन की समय पर भरपाई कर देते हैं तो आपको 7% सालाना की दर से ब्याज देना होता है, लेकिन सरकार की तरफ से इसमें 3% की सब्सिडी भी मिलती है। यानी आपको 4% सालाना की दर से ही लोन चुकाना होता है।
अगर आपने 1 लाख रुपये का लोन लिया और समय पर चुकता किया, तो आपको काफी कम EMI भरनी होगी। समय पर भुगतान करने पर बैंक आपका क्रेडिट लिमिट भी बढ़ा सकता है, जिससे अगली बार आपको ज्यादा लोन मिल सकता है।
सिर्फ 5 मिनट में पाएं ₹50,000 तक का लोन, ऐसे करे आवेदन
Kisan Credit Card Loan के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 75 साल के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक के पास खेती करने के लिए अपनी जमीन होनी चाहिए या वह किराए पर जमीन लेकर खेती करता हो।
- पशुपालन या मछली पालन करने वाले लोग भी इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं बशर्ते उनके पास उसका सबूत हो कि वह इन कामों से कमाई कर रहे हैं।
- अगर आवेदक की उम्र 60 साल से ज्यादा है, तो किसी नजदीकी रिश्तेदार को को-एप्लिकेंट बनाना जरूरी होता है।
- आवेदक के बैंक खाते का आधार से लिंक होना जरूरी है और उसका KYC पूरा होना चाहिए।
Kisan Credit Card के लिए जरूरी दस्तावेज
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर ID या ड्राइविंग लाइसेंस)
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- खेती से संबंधित जमीन के कागजात या किराए पर ली गई जमीन का सबूत
- बैंक खाता पासबुक
- आय प्रमाण पत्र (अगर बैंक मांगे तो)
- PM-Kisan योजना में रजिस्टर्ड हैं तो उसका रजिस्ट्रेशन नंबर
आवेदन प्रक्रिया (Kisan Credit Card के लिए Apply कैसे करें)
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी बैंक में जाएं जहां आपका खाता हो और वहां KCC फॉर्म लें या बैंक की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें।
- फॉर्म को ध्यान से भरें और उसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे खेती की जमीन, फसल का प्रकार, जरूरत की राशि आदि को सही-सही दर्ज करें।
- सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगाकर फॉर्म के साथ बैंक में जमा करें और रसीद ले लें।
- बैंक आपके फॉर्म और दस्तावेजों की जांच करेगा, इसके बाद आपके क्रेडिट स्कोर और जरूरत के हिसाब से लोन अप्रूव करेगा।
- अगर सब सही पाया गया तो कुछ दिनों के अंदर आपका Kisan Credit Card बन जाएगा और आप उससे लोन का पैसा निकाल सकेंगे।
अब बिना गारंटी और झंझट के फोन पे से पाएं 5 लाख तक का पर्सनल लोन
Kisan Credit Card Loan कहां से मिलेगा?
Kisan Credit Card लोन देश के लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों से मिल सकता है। जैसे कि SBI, Bank of Baroda, PNB, HDFC Bank, Axis Bank, ICICI Bank आदि सभी बैंक इस योजना में भाग ले रहे हैं। इसके अलावा आप Co-operative Banks और Regional Rural Banks से भी ये कार्ड बनवा सकते हैं। अगर आप PM-Kisan योजना में पहले से रजिस्टर्ड हैं तो आपको लोन मिलना और भी आसान हो जाता है क्योंकि आपकी सारी जानकारी पहले से पोर्टल में होती है।
तो अगर आप भी खेती करते हैं और हर सीजन में पैसों की टेंशन रहती है, तो Kisan Credit Card बनवाना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। कम ब्याज दर, आसान EMI और सरकार की मदद के साथ आप अपने खेत को और बेहतर बना सकते हैं। देर मत कीजिए, आज ही बैंक में जाकर या ऑनलाइन फॉर्म भरकर KCC कार्ड के लिए आवेदन कर दीजिए।